Noida News : विभिन्न जगहों पर लगे आधा दर्जन टावरों से कीमती उपकरण चोरी, नेटवर्क हुआ फेल

Jun 19, 2024 - 11:02
Noida News : विभिन्न जगहों पर लगे आधा दर्जन टावरों से कीमती उपकरण चोरी, नेटवर्क हुआ फेल
google image
Noida News :  नोएडा के विभिन्न जगहों पर लगे आधा दर्जन मोबाइल फोन के टावरों से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिया। उपकरण चोरी होने की वजह से नेटवर्क में काफी परेशानी आ रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 142 के प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि इकराम पुत्र बलराम सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 143 मेट्रो स्टेशन के पास ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने तीन कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना एक्सप्रेसवे में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 168 के पास ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल फोन के टावर से एक कीमती उपकरण चोरी कर लिया है। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र दक्षपाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 168 की ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस- 1 क्षेत्र के सेक्टर 4 स्थित एक फैक्ट्री में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिया है। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अमजद अली ने बीती रात को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार  सेक्टर 4 में स्थित राजीव कुमार की कंपनी की छत पर  उनकी कंपनी का मोबाइल फोन का टावर लगा है। वहीं से चोरों ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है।
 थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के दो जगह से अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन के टावर से ही कीमती उपकरण चोरी कर लिया। थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि राहुल शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल फोन कंपनी का सेक्टर 126 की ग्रीन बेल्ट में टावर लगा है। वहां से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सेक्टर 126 के ग्रीन बेल्ट अंडरपास के पास लगे टावर से दो आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरों ने चोरी कर लिया है। थाना बीटा- दो में पवन कुमार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी का के मोबाइल फोन का टावर बीटा वन के सामुदायिक केंद्र की छत पर लगा हुआ है। वहां से अज्ञात चोरों ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।