Noida News : रेकी कर दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस की टीम मंगलवार को बहलोलपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक उधर से गुजरे। संदिग्ध लगने पर जब तीनों को टीम ने रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तीनों को घेर लिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अलीगढ़ निवासी सुनील कुमार उर्फ कालिया, अंशुल यादव और राज बहादुर बताया। तीनों अलीगढ़ के दादो थानाक्षेत्र के मेवा नगला गांव के रहने वाले हैं। तीनों ने बताया कि वह रेकी कर वाहनों की चोरी करते हैं। चोरी की बाइक को आरोपी महज पांच से सात हजार रुपये में राहगीरों को बेच देते थे। जिस बाइक से आरोपी रेकी करते थे उसे करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने बिसरख थानाक्षेत्र से चुराया था। एक अन्य बरामद बाइक की चोरी बदमाशों ने दो दिन पहले बहलोलपुर से की थी। अन्य बरामद बाइक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी अलग-अलग फैक्ट्री में दिन में काम करते हैं और रात में रेकी कर वाहनों की चोरी करते हैं। चोरी के वाहनों को खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ समय पूर्व गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे पर उस समय वह नाबालिग थे, ऐसी में उनको राहत मिल गई थी। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सभी आरोपी महज आठवीं से दसवीं पास हैं।