Noida News : रास्ते से कार हटाने को लेकर तीन लोगों ने टेंपो चालक के साथ की मारपीट

Jun 7, 2024 - 14:12
Noida News : रास्ते से कार हटाने को लेकर  तीन लोगों ने टेंपो चालक के साथ की मारपीट
symbolic Image

Noida News : रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए कहने पर तीन लोगों ने एक टेंपो चालक के साथ मारपीट कर गाली गलौज की, और जान से मारने की धमकी दी।

Noida News :

 थाना सेक्टर -49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पूनम सिंह राजपुरोहित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव के हिंडन विहार कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 5 जून को वह अपना टेंपो लेकर घर जा रहे थे। जब वह हिंडन बिहार के गेट पर पहुंचे तो वहां पर शिवम, किशन एक अज्ञात व्यक्ति ने  अपनी कार खड़ी कर रखी थी। उन्होंने आगे जाने के लिए उनसे कहा कि वह अपनी कर रास्ते से हटा ले, लेकिन आरोपियों ने कार नहीं हटाई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की। इस घटना में टेंपो चालक के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।