Noida News : ऑटो सवार बदमाशों ने इंजीनियर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और नगदी लूटा

Jul 19, 2025 - 13:05
Noida News : ऑटो सवार बदमाशों ने इंजीनियर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और नगदी लूटा

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र से ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने एक इंजीनियर से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नगदी और अन्य सामान लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 126 Noida News : नोएडा के सेक्टर 44 स्थिति छलेरा गांव में रहने वाले सत्यम मद्धेशिया ने बताया कि वह मूल रूप से जनपद सिवान बिहार के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 132 स्थित है। कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 जुलाई को वह रात के समय अपने ऑफिस से निकलकर घर जा रहे थे। उन्होंने आईटीआई गोल चक्कर के पास रैपीडो ना मिलने के कारण शेयरिंग ऑटो में बैठे। पीड़ित के अनुसार हाजीपुर अंडरपास के पास जब वह पहुंचे तो, ऑटो रिक्शा में पहले से ही सवार तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन, ढाई हजार रुपए नगद,आधार कार्ड, मोबाइल फोन चार्जर, पैन कार्ड आदि लूट लिया। पीड़ित के अनुसार ऑटो चालक उन्हे रास्ते में उतार कर चला गया। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।