Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 6 छात्रों का लैपटॉप चोरी

Jul 19, 2025 - 13:09
Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 6 छात्रों का लैपटॉप चोरी

Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र के हॉस्टल से अज्ञात बदमाशों ने लैपटॉप चोरी कर लिया।

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को अंकुर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पीड़ित के अनुसार वह गलगोटिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह दोपहर के समय कुछ देर के लिए वॉशरूम गए, जब वह लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि उनका लैपटॉप अज्ञात चोरों ने उनके हॉस्टल से चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार उक्त चोर ने उसी दिन हॉस्टल में रहने वाले पांच अन्य छात्रों का भी लैपटॉप चोरी किया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पाया गया कि एक व्यक्ति छात्रों के कमरे से लैपटॉप आदि चोरी करके जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।