Noida News : विवाहिता की हत्या के मामले में पति,सास और ससुर को आजीवन कारावास

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के न्यायालय ने एक विवाहिता की हत्या के मामले में पति, ससुर और सास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों पर 23- 23 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।
Gautam Buddha Nagar Court : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में रहने वाली सीमा नामक महिला को 15 अगस्त 2018 की रात को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया था। वह 10 दिनों तक अस्पताल में रही, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना जेवर पुलिस ने महिला के पति गुल मोहम्मद, ससुर नसीम और सास साबरा बेगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, तथा उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश सौरभ द्विवेदी की अदालत में चल रही थी। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के गवाह के बयान, डॉक्टर के बयान, मजिस्ट्रेट के बयान आदि को आधार माना कि आरोपी दोषी है। महिला ने उपचार के दौरान मजिस्ट्रेट को बताया था कि उसके पति ने शराब पीकर उसे मारा और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। कोर्ट ने इस बयान को विश्वसनीय माना। क्योंकि चिकित्सकों ने पुष्टि की थी कि वह उस समय दर्दनिवारक के प्रभाव मे थी।