Noida News : विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन वाहन चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 142 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीती रात को गौरव यादव पुत्र रामकुमार यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 141 में पंचायत घर के पास रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल वहां पर खड़ी की थी। अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक वहां से चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को मोहम्मद उमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी के बाहर से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह किसी काम से कंपनी में आए थे। अपनी बाइक कंपनी के बाहर खड़ी करके वह कंपनी में चले गए। जब वह काम करके वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को राज बहादुर मौर्य ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 59 मे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में मोहित कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 61 के पास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवप्रसाद सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सोरखा गांव के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि अंकित सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने बीती रात को चोरी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।