Dadri News : हायर कंपनी के पास मिले शव की हुई पहचान, अपहरण कर हत्या का आरोप

Oct 10, 2024 - 10:59
Dadri News : हायर कंपनी के पास मिले शव की हुई पहचान, अपहरण कर हत्या का आरोप
google image
Dadri News :  थाना दादरी क्षेत्र में हायर कंपनी के पास बीते सोमवार को मिले एक अज्ञात व्यक्ति की शव की पहचान हो गई है। उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि  ऐस सिटी सोसाइटी उनका अपहरण कर उनकी हत्या की गई है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने दादरी कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ  शुरू कर दी है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मूलरूप से हरियाणा के जनपद फरीदाबाद के रहने वाले अमित कुमार ग्रेनो वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी में अपनी पत्नी मनीषा और एक बच्ची के साथ रहते थे। वह बैंक से लोन दिलाने और रिकवरी एजेंट का काम करते थे। अमित कुमार की पत्नी मनीषा ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 11:15 बजे उनके पति अमित के पास किसी का फोन आया। इसके बाद वह घर से निकले और यह कह कर गए थे कि 15 मिनट में वापस आ रहा हूं। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे और उनका फोन बंद हो गया। सोमवार की सुबह मनीषा ने पति के लापता होने की सूचना बिसरख थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अमित की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी दौरान सोमवार की सुबह दादरी क्षेत्र में हायर कंपनी के समीप सड़क किनारे एक अज्ञात शव पड़ा मिला। दादरी पुलिस ने  शव की पहचान ऐस सिटी सोसाइटी के रहने वाले अमित कुमार के रूप में की। पुलिस ने अमित की पत्नी को मोबाइल में शव का फोटो दिखाया था। पत्नी ने फोटो देखकर शव की पहचान की। इसके बाद अमित की पत्नी ने दादरी कोतवाली में रमेश और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मनीषा ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी उनके पति के साथ काम करते थे। रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों ने मिलकर उनके पति की हत्या की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।