Greater Noida News : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिना नंबर प्लेट की थार जीप में सवार चार-पांच लोगों ने उनके साथ मारपीट कर, उनकी जीप का शीशा तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को यूनुस खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 अक्टूबर को वह तथा उनका दोस्त अनीश पलवल हरियाणा से अपनी थार जीप में सवार होकर जनपद गौतम बुद्ध नगर के सूरज पर स्थित न्यायालय में जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार जैसे ही वे ग्राम अट्टा गुजरान के पास पहुंचे एक बिना नंबर की थार जीप में सवार होकर तीन-चार व्यक्ति आए। उन्होंने उनकी जीप के सामने अपनी जीप लगाकर उन्हें रोक लिया तथा उनके साथ मारपीट कर उनकी धार के शीशे तोड़ दिए। पीड़ित के अनुसार जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि तुमने बृजनंदन के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज करवाया है उसे वापस ले लो, नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।