Greater Noida News : बिहार प्रांत में बेचने के लिए जा रही 400 बोतल हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद

Oct 10, 2024 - 10:46
Greater Noida News : बिहार प्रांत में बेचने के लिए जा रही 400 बोतल हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क पुलिस और आबकारी विभाग ने बीती रात को नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से 400 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद किया है। यह शराब हरियाणा से तस्करी करके बिहार प्रांत में बेचने के लिए ले जाए जा रही थी।
Greater Noida News :
 जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर  हरियाणा से बिहार राज्य को ले  जाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद एक ट्रक उन्हें आता हुआ दिखाई दिया। जब शक होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक अपना वाहन लेकर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस और आबकारी विभाग ने सफीपुर गांव के पास ट्रक को रोक लिया। उसमें सवार दो लोग कुद कर भाग गए। उन्होंने बताया कि जब तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर से 400 बोतल हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने ट्रक के मालिक अनिल कुमार तथा उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।