Greater Noida News : छात्रा सहित दो लापता

Aug 30, 2025 - 16:59
Greater Noida News :  छात्रा सहित दो लापता
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 15 वर्षीय भाई 28 अगस्त से घर से लापता है।

Police Station Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विनय गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शिव मंदिर के पास तुगलपुर गांव में किराए पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उसका भाई करण गुप्ता उम्र 15 वर्ष 28 अगस्त को रात 11:30 बजे करीब कूड़ा फेंकने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित विनय गुप्ता ने आशंका व्यक्त की है कि उसके भाई के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसके भाई को बरामद किया जाए।

Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 अगस्त को सुबह के समय कुमारी मायावती इंटर कॉलेज बादलपुर में पढ़ने के लिए गई थी। वहां से वह घर वापस नहीं आई। पीड़िता के अनुसार उसने अपनी बेटी को रिश्तेदारी और परिचितों के यहां ढूंढा ,लेकिन वह नहीं मिली। उन्होंने बताया कि महिला ने बीती रात को इस मामले में घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि छात्रा अपने किसी दोस्त के साथ कहीं पर चली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रही है।