Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण एनएसआईसी को देगा 6 हजार वर्ग मीटर जमीन

Jul 5, 2024 - 10:36
Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण एनएसआईसी को देगा 6 हजार वर्ग मीटर जमीन
google image


Greater Noida News :  औद्योगिक विकास को गति देने के लिए यमुना प्राधिकरण  एमएसएमई पार्क में इन्क्यूबेशन और प्रशिक्षण केंद्र की योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) को प्राधिकरण ने 6 हजार वर्ग मीटर जमीन देने का निर्णय लिया है।

Greater Noida News : 


राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूणवीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें इस क्षेत्र में कार्य करने का प्रस्ताव दिया। एमएसएमई पार्क में उद्यमियों को कारोबार के विस्तार का भी प्रशिक्षण मिलेगा। इससे एमएसएमई इकाइयों और छोटे कारोबारियों को लाभ मिलेगा। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-29 में 288 एकड़ में एमएसएमई पार्क प्रस्तावित है। इसमें कुल 517 भूखंड होंगे। जिन पर लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को शुरू किया जा सकेगा। कुल 517 में से 221 का लीज प्लान जारी हो चुका है जबकि 117 भूखंडों की लीज कराई जा चुकी है। शेष 179 भूखंडों पर नई योजनाओं को लाया जाएगा।


औद्योगिक सेक्टर में अब तक 1657 भूखंडों की रजिस्ट्री हो चुकी है। जबकि यहां सेक्टर 24, 28, 29, 32, 33 के कुल 3095 एकड़ क्षेत्रफल में उद्यमियों को 3041 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इनमें 2058 का लीज प्लान जारी हो चुका हैं और करीब 2500 एमएसएमई के लिए आवंटित हुए हैं। सेक्टर-32 में 1814 एमएसएमई और सेक्टर-133 में 160 एमएसएमई इकाइयां शुरू होंगी। सेक्टर-5 में आवासीय परियोजनाओं को गति देने के लिए प्राधिकरण सीधे किसान से जमीन की खरीद करेगा। हालांकि इसके अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसी सेक्टर में जापानी सिटी का प्रस्ताव है। इस सेक्टर में 381 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का प्रस्तावित है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के जरिये इंक्यूबेशन सेंटर शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए छह हजार मीटर जमीन का आवंटन  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमएसएमई पार्क के विकास की पूरी योजना तैयार की गई है।