Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक अप्रवासी भारतीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने व्यापार करने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा धोखाधड़ी करके दो करोड़ 93 लाख 27 हजार 368 रूपये ठग लिया।
Greater Noida News :
थाना बीटा -दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि प्रकाश सिंह पुत्र राजगृह सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक एनआरआई व्यक्ति है, तथा मॉरीशस में मीडिया एवं सॉफ्टवेयर का व्यापार करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह जेपी ग्रीन सोसायटी ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि उनके पड़ोसी अनुरूद्ध सिंह ने राजीव कुमार सिंह से उनकी मुलाकात करवाई। राजीव कुमार ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर का काम करते हैं। दोनों पक्षों ने एक साथ मिलकर व्यापार करना शुरू किया। पीड़ित का आरोप है कि राजीव कुमार, उनकी पत्नी मेरी नाइट तथा मेरी नाइट का भाई ने उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा धोखाधड़ी करके उनसे दो करोड़ 93 लाख 27 हजार 368 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित का यह आरोप है कि आरोपियों ने उनके घर का फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाकर उसके आधार पर अपना आधार कार्ड बनवाया तथा इस पते पर अपनी कारों का रजिस्ट्रेशन करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।