Greater Noida News : बदमाशों ने न्यायालय में की चोरी
Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र में स्थित कमर्शियल कोर्ट के चेंबर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने वहां रखा कीमती कंप्यूटर और अन्य सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कसाना स्थित कमर्शियल कोर्ट के बाबू राजेश बाबू ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कमर्शियल कोर्ट नंबर एक के पीठासीन अधिकारी के साथ कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार 30 जुलाई को जब वह सुबह के समय कोर्ट में आए तो उन्होंने कोर्ट का ताला खुलवाया। जब वह अंदर गए दोनों देखा कि कोर्ट नंबर एक के पीठासीन अधिकारी के चेंबर का ताला टूटा हुआ है। वहां से अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।