Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की नाबालिक बेटी को एक तांत्रिक बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। किशोरी घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 45 हजार रुपए नगद लेकर गई है।
Greater Noida news :
लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी लेकर घर से गई है किशोरी
थाना जारचा के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी को एक तांत्रिक जिसका नाम रवि कुमार है वह बहला-फुसलाकर ले गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके घर से उसकी बेटी लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 45 हजार रुपए नगद लेकर गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला था तथा जारचा क्षेत्र में खुद को तांत्रिक बताकर झाड़ फूंक करता है। उसका उनके घर पर आना-जाना था। जब उन्हें पता चला कि उसका चाल चलन ठीक नहीं है तो उसने उसे अपने घर पर आने से मना कर दिया था। उसके बाद आरोपी उसकी बेटी को अगवा करके ले गया।