Greater Noida News : बी-टेक के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीजी में मिला शव

Apr 29, 2024 - 11:36
Greater Noida News : बी-टेक के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीजी में मिला शव
symbolic Image
Greater Noida news : थाना बीटा- दो क्षेत्र के अल्फा -वन सेक्टर में रहने वाले एक 21 वर्षीय बी-टेक के छात्र की संदिग्ध हालात  में मौत हो गई है। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि छात्र मोबाइल गेम पबजी खेलने का आदी था। पुलिस उसके दोस्तों और पीजी में रहने वाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है।
Greater Noida News :
 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद बरेली के रहने वाले आशीष शर्मा  ग्रेटर नोएडा स्थित एनआईटी कॉलेज से बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को उसका शव उसके पीजी में मिला है। उसके कमरे में दो अन्य छात्र भी रहते थे, जो घटना के समय वहा पर नहीं थे। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीजी का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को आशीष बरेली जनपद से यहां पर आया था। शनिवार की देर रात को उसकी अपने घर पर बात हुई है। उन्होंने बताया कि उसके साथ रहने वाले अन्य छात्रों ने पुलिस को बताया है कि वह मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने का आदी था। उन्होंने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।