Greater Noida News : दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

May 18, 2024 - 09:24
Greater Noida News : दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग पुलिस चौकी मे बृहस्पतिवार को हिरासत के दौरान योगेश कुमार की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की कंपनी में काम करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दोनों महिलाओं ने योगेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। दोनों के खिलाफ मृतक के भाई धर्मवीर ने थाना बिसरख में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। 

Greater Noida News : 

 पुलिस उपायुक्त जोन (द्वितीय) श्रीमती सुनीति ने बताया कि धर्मवीर पुत्र तेजवीर सिंह ने शुक्रवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा भाई योगेश मेरे साथ चिपियाना में स्थित एक बेकरी बनाने की फैक्ट्री मे नौकरी करता था। पीड़ित के अनुसार उसके भाई के खिलाफ फैक्ट्री में काम करने वाली रुक्मणी पत्नी बबलू व बबली पत्नी जगदीश द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे जो झूठे थे, और इसके संबंध में समझौता हो गया था। यह बात लगभग डेढ़ माह पहले की थी। इसके बाद रुक्मणी और बबली ने फिर से उसके भाई के खिलाफ शिकायत कर दी। जिस पर जांच में पूछताछ हेतु योगेश को पुलिस चौकी बुलाया गया था। बार-बार महिलाओं द्वारा शिकायत करने से परेशान योगेश ने बृहस्पतिवार सुबह को पुलिस चौकी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रुक्मणी और बबली के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच अपर पुलिस उपायुक्त जॉन प्रथम नोएडा मनीष कुमार मिश्रा को दी गई है उन्होने प्रारंभिक जान शुरू कर दी है जांच में यह बात सामने आई है कि इस घटना में चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि डॉक्टरों का एक पैनल बनाकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त की भूमिका की जांच की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

 पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) श्रीमती सुनिती ने बताया कि चिपियाना गांव के पास स्थित एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने उसी कंपनी में काम करने वाले योगेश (22 वर्ष) नामक युवक के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया था। महिला ने लोक शिकायत पुलिस अधीक्षक लखनऊ के यहां शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि यह जांच लखनऊ से नोएडा आई थी। इस जांच के क्रम में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह को योगेश को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पर बुलाया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चिपियाना मे एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस योगेश को बाहर कुर्सी पर बैठाकर घटनास्थल पर पहुंची। चौकी पर एक महिला कांस्टेबल निगरानी पर थी। इसी बीच योगेश ने चौकी के अंदर जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तथा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।