Greater Noida News : देश के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी जरूरी: डा. महेश शर्मा

Apr 24, 2024 - 16:19
Greater Noida News :  देश के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी जरूरी: डा. महेश शर्मा
 Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के दादरी विधानसभा के तिलपता गांव में भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने वोट मांगे। इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आपके क्षेत्र में जो अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद के नेतृत्व में डा. महेश शर्मा की देन है और आगे भी आप ऐसे ही विकास कार्यों की उम्मीद रखते हैं तो आप डा. महेश शर्मा को 26 अप्रैल को भारी मतों से विजयी बनाए।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज गौतमबुद्ध नगर का इंफ्रास्ट्रक्चर वैश्विक स्तर का है जिसमें मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी, हाईवे फ्लाईओवर, औद्योगिक क्षेत्र, डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर, बिजली पानी की उपलब्धता शामिल है। जेवर हवाई अड्डा वहीं हवाई अड्डा है जिसे पुरानी सरकारों द्वारा कभी आगरा तो कभी सैफई ले जाने का प्रयास किया गया था। आज प्रधानमंत्री के प्रयासों और हवाई अड्डे के निर्माण की अपने स्तर पर निगरानी की वजह से यह हवाई अड्डा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास की एक नयी परिभाषा लिखने जा रहा है। पिछले 10 वर्षो में गौतमबुद्ध नगर के विकास के लिए की गयी विभिन्न योजनाओं की एक लम्बी सूची है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, पूर्व विधायक सतवीर नागर, बीरेन्द्र डाढा, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, रामदेव रावल, समरपाल सिंह चौहान, प्रधानाचार्य वेदपाल, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जनार्दन भाटी, अमरीश भाटी, सतपाल नागर, हातम प्रधान, पंडित कर्मवीर आर्य , विजय गौतम, सुन्दर भाटी, रविंद्र भाटी, प्रवीण नागर, योगेन्द्र भाटी, राजेन्द्र भूड़ा, हरजीत सिंह, धर्मेन्द्र कोरी, अजय निगम, पंकज रावल सहित अन्य उपस्थित रहें।

दादरी में कार्यक्रम के बाद डा. महेश शर्मा ने समर्थकों के साथ सिकन्दराबाद में रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते से होकर ही 2047 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर को कई विकास की योजनाएं दी हैं। दूसरे चरण के मतदान के कुछ ही दिन शेष रह गए है। उन्होंने नागरिकों से अधिक संख्या में 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। इस मौके पर सतवीर गुर्जर, वीरेन्द्र डाढा, रामदेव सिंह रावल, बिजेन्द्र भाटी, वेदपाल भाटी, श्रीचंद शर्मा, हरीश चन्द भाटी, योगेन्द्र चौधरी, बलराज भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।