Greater Noida News : थाना जारचा में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। पीड़िता का आरोप है कि 19 जुलाई को उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके आए तथा उन्होंने उसके तथा उसके मायके वालों के साथ मारपीट की।
Greater Noida news :
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि श्रीमती अर्शी निवासी छोलस गांव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय से ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार 3 माह पहले उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी उनसे लाखों रुपए दहेज में मांग रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर तलाक देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता के अनुसार 19 जुलाई को उसके ससुराल पक्ष के जफर अब्बास, सकलेन अब्बास, मोहम्मद अली, नरगिस अली, समेत कई लोग आए। इन लोगों ने उसके तथा उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।