Greater Noida news : फर्जी ऐप से  भुगतान दिखाकर शराब व्यापारी से लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार कई फरार

Apr 19, 2025 - 10:15
Greater Noida news : फर्जी ऐप से  भुगतान दिखाकर शराब व्यापारी से लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार कई फरार
Beta 2 Police Station
Greater Noida News : थाना बीटा- दो में बीती रात को कंपोजिट शराब की दुकान के सेल्स मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोग उसकी दुकान से बीयर और मदिरा खरीद कर लगातार ले जा रहे थे, ये लोग एक फर्जी भुगतान एप से भुगतान करके उसकी फर्म को 2 लाख 51 हजार रुपए का चूना लगा चुके हैं। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Greater Noida News :
 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को रोहित कुमार पुत्र चंद्र प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीटा- दो में कंपोजिट शराब की दुकान पर वह सेल्स मैनेजर हैं। पीड़ित के अनुसार 5 अप्रैल 2025 को उनकी फॉर्म के खाते की जब जांच की गई तो पता चला कि 2 लाख 51हजार  580 रुपए हिसाब में घट रहा है। उनको शक हुआ तथा उन्होंने जांच की तो पता चला कि उनकी दुकान से शराब और बियर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खरीदी जा रही है,  फर्जी एप के माध्यम से उनके फर्म के साथ ठगी की जा रही है।
 उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल की रात को एक लड़का उनकी दुकान पर आया तथा उसने 1800  रुपए की शराब और बीयर खरीदी। उसने फर्जी एप से पेमेंट की तथा सफल भुगतान दिखा दिया। शक होने पर उन लोगों ने उसको रोककर पूछताछ की और पुलिस बुलाने की धमकी दी तो वह हाथ पर जोड़ने लगा और अपना नाम अनिरुद्ध राजपूत पुत्र राकेश राजपूत बताया। पीड़ित के अनुसार उसने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी में भूपेंद्र राठौर भी शामिल है, तथा दो अज्ञात लोग भूपेंद्र के साथी है। जिसे भूपेंद्र जानता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अनिरुद्ध राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। भूपेंद्र और उसके साथी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।