Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि रफीक मंसूरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 78 के पास खड़ी की थी।
Noida News :
पीड़ित के अनुसार वह अपनी बाइक खड़ी करके महागुन मजारिया सोसाइटी में काम करने चले गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में राहुल त्यागी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने एमडी हॉस्पिटल के पास सेक्टर 122 में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को सुधीर कुमार पुत्र त्रिलोक सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव धूम मानिकपुर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 12 अप्रैल को वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर दादरी तहसील में आए थे। वहां पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह किसी कार्य से उप जिलाधिकारी कार्यालय मे गए। वहां से काम करवा कर जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।