Noida News : थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के महागुन मार्ट के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया।
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में रहने वाले वैभव अमर पुत्र कुशल चंद्र ने बताया कि वह 16 अप्रैल को रात्रि के समय सेक्टर 78 महागुन मार्च से हाइट पार्क सोसाइटी की तरफ जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका कीमती मोबाइल फोन छीन लिया।
Noida News :
पीड़ित के अनुसार उन्होंने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह मौके से भाग गए। इस बाबत पूछने पर थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।