Noida News : मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाया फांसी का फंदा, हालत गंभीर

Noida News : थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी (Sadarpur Colony) में रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव (Mental Stress) के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके दोस्त ने उसे फंदे से उतारकर नोएडा के जिला अस्पताल( District Hospital Noida) में भर्ती करवाया ,जहां पर उसकी बिगड़ती हालत को देखे उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital Delhi) में रेफर किया गया है।