Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने आईफोन लूटा

Sep 14, 2024 - 09:53
Sep 14, 2024 - 10:01
Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने आईफोन लूटा
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित एक सोसाइटी के बाहर से बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का आईफोन लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गगनदीप पुत्र किशोर कुमार निवासी आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर 76 में बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 सितंबर को करीब 10 बजे वह अपनी सोसाइटी आम्रपाली सिलिकॉन सिटी के गेट नंबर -4 के सामने खड़े थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए तो बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन 15 प्रो लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में की है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेट्रो स्टेशन से मोबाइल फोन चोरी

थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से अज्ञात बदमाशों ने उसकी जेब से उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि तनुज नाथ ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 6 सितंबर को वह सुबह के समय मेट्रो रेल में सवार होकर नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर उतरे। वहां पर अज्ञात चोरों की जेब से उनका आईफोन चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।