Noida News : नोएडा सीईओ ने डाॅग शेल्टर का किया लोकापर्ण, लावारिस कुत्तों को मिला अपना घर
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने मंगलवार को सेक्टर-34 में नव निर्मित डाॅग शेल्टर का लोकापर्ण किया। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि लावारिस या आवारा कुत्ते जो बीमार हैं या व्यवहार संबंधी समस्याओं व आक्रामकता से ग्रस्त हैं, उन्हें इन आश्रयों में भेजा जाएगा।
नव निर्मित डाॅग शेल्टर का लोकापर्ण करने के बाद नोएडा सीईओ ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा क्षेत्र के आक्रामक, काटने वाले, घायल कुत्ते के उपचार के लिए सेक्टर-34, 50, 93बी एवं 135 में 4 डाॅग शेल्टरों के संचालन के लिए 2 एजेन्सी मैसर्स हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स तथा मैसर्स वसुंधरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट एंड पीपल फॉर का चयन किया गया है। इन शेल्टर आवारा कुत्तों को प्राथमिक उपचार, एंटी रेबीज टीकाकरण, प्रशिक्षण, खाने-पीने की व्यवस्था तथा उनके सोने एवं घुमने का प्रावधान किया गया है।