Noida News : हत्या के मामले में बंद कैदी ने जेल परिसर में की आत्महत्या
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर जेल में हत्या के आरोप बंद एक कैदी ने बीती रात को जेल परिसर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक- तीन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर मे स्थित जिला जेल के सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बनारसी पुत्र गरीबदास निवासी जनपद बलरामपुर उम्र 42 वर्ष जो की थाना जेवर से हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह 13 सितंबर वर्ष 2023 को जिला कारागार में निरुद्ध हुआ। वह सर्किल तीन के बैराठ नंबर 9 में बंद था। जिसने सर्किल 2 के अहाता में पानी की टंकी के पाइप पर अपने गमछे से फंदा लगाकर बीती रात को आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना पाकर थाना से ईकोटेक- प्रथम पुलिस, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय तथा नायक तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जानकारी मृतक बंदी के परिजनों को दे दी गई है। जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि कैदी द्वारा आत्महत्या करने की घटना के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर एक कमेटी बनाकर इसकी जांच की जा रही है।