Noida News : थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर 10 में स्थित एक फुड पैकेजिंग कंपनी में लगे एयर कंडीशन में आज सुबह को आग लग गई, जिसकी वजह से आग पुरी कंपनी मे फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Noida News :
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को फायर पुलिस को सूचना मिली की सेक्टर 10 के बी- ब्लॉक में स्थित फूड पैकेजिंग कंपनी में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। उन्होंने बताया कि आग के चलते कंपनी में धुआं ज्यादा फैल गया था। बिल्डिंग का शीशा तोड़कर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन म- हानि नहीं है।