Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आजाद पुत्र जगबीर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका चचेरा भाई नवीन भाटी पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम चिरसी 16 जुलाई को अपनी नई मोटरसाइकिल खरीद कर ले आया था। वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव चिरसी जा रहा था, तभी सिरसा कट के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया।
Greater Noida News :
इस घटना में नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में जितेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पिता के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी सिरसा गोल चक्कर के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से गलत दिशा से वाहन चलाते हुए आया तथा उनकी कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में पीड़ित और उनके पिता को चोट आई है। पीड़ित का आरोप है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।