Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से अज्ञात बदमाशों एक व्यक्ति की एक कार चोरी कर ली है।
Noida News :
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया की बीती रात को धर्मपाल पुत्र भगवान ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 14 अक्टूबर को सर्फाबाद गांव निवासी अपने रिश्तेदार के यहां जागरण में भाग लेने के लिए अपनी ईको कार में सवार होकर जनपद मेरठ के परीक्षितगढ़ से परिवार सहित आए थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी। जब सुबह उन्होंने देखा तो पता चला की अज्ञात चोरों ने उनकी कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।