Noida News : बसपा नेता सतीश चंद्र शर्मा की संपत्ति का केयरटेकर बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Oct 18, 2024 - 12:26
Noida News : बसपा नेता सतीश चंद्र शर्मा की संपत्ति का केयरटेकर बनकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : नोएडा के सेक्टर-52 स्थित एक संपत्ति को बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की प्रॉपर्टी बताकर उसका प्रबंधक बनकर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम हर मोहन सिंह है। इसके पास से पुलिस ने 86 हजार रुपए नगद , सोने की ज्वेलरी, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ठगी के पैसे से आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल कि किस्त जमा कराई थी, तथा कुछ जेवरात खरीदा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रैपिडो बाइक चलाता है। 

Noida News : 

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-44 में रहने वाले बीएम शर्मा ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी खरीदने के संबंध में उनकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने खुद को बसपा के राष्ट्रीय नेता की प्रॉपर्टी का प्रबंधक बनाया। उसने कहा कि सेक्टर-52 में नेता की कोठी बिक्री के लिए है। आरोपी ने उसके अलावा कई और प्रॉपर्टी दिखाने का भी वादा किया। तीन अक्तूबर को आरोपी ने फोन किया कि स्टाफ का आदमी कहीं फंसा हुआ है, उसका यूपीआई नहीं चल रहा है। इसलिए वह उन्हें पांच हजार रुपये भेज दें। पीड़ित ने विश्वास करते हुए पांच हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद चार अक्तूबर को फोन आया कि पत्नी की हालत गंभीर है और वह जयपुर के अस्पताल में भर्ती है। उसे पांच लाख रुपये जमा कराने हैं। ढाई लाख रुपये कैश और ढाई लाख रुपये खाते में भेज दो। पीड़ित ने एक दिन बाद उसके परिचित को घर के मंदिर में रखे माता के गल्ले से निकालकर और अन्य माध्यम से पांच लाख रुपये दे दिए। पीड़ित ने कुछ दिन बाद जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने मना कर दिया और संपर्क भी तोड़ लिया।