Noida News : वेद वन पार्क में घूमने आए व्यक्ति का ई-रिक्शा चोरी

Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित वेदेवन पार्क में अपने परिवार के साथ घूमने आए एक व्यक्ति का ई- रिक्शा अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आस मोहम्मद पुत्र सादिक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार के लोगों को ई-रिक्शा में बैठाकर 4 अगस्त को सेक्टर 78 स्थित वेद वन पार्क घूमने के लिए आए थे। वह अपना ई- रिक्शा पार्क के बाहर खड़ा करके परिवार के साथ पार्क में घूमने चले गए। इसी बीच चोरों ने उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को मामले की शिकायत थाने में की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।