Noida News : थाना फेस -1 क्षेत्र के सेक्टर 10 से स्थित मारुति नेक्सा शोरूम में कार खरीदने आए एक व्यक्ति की कार धोखाधड़ी करके एक महिला पुलिस और पुरुष लेकर चले गए। कार में उनका लैपटॉप और अन्य सामान रखा हुआ था।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भडाना ने बताया कि दीपक जोशी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 25 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 10 स्थित नेक्सा शोरूम में कार खरीदने गए थे। वहां पर उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी। एक व्यक्ति और महिला उनके पास आए। उन्होंने उनसे कहा कि आपकी कार हमारी कार के आगे खड़ी है। कार हटानी है। आप चाबी दे दो हम आपकी कार हटा देते हैं। उनकी कार हटाने के लिए उनसे चाबी ली। दोनो ने कहा कि कार हटाने के बाद आपको चाबी लौटा देंगे। पीड़ित के अनुसार वह व्यक्ति और महिला उसकी कार को वहां से लेकर भाग गए। पीड़ित के अनुसार कार मे उनका लैपटॉप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।