Noida News : मीडिया कर्मी की कीमती साइकिल चोरी

Noida News : थाना सेक्टर 20 में एक मीडिया कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी कीमती साइकिल चोरी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि आशीष जोशी पुत्र बीपी जोशी निवासी सेक्टर 21 जलवायु विहार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह न्यूज चैनल आज तक समूह में काम करते है। पीड़ित के अनुसार 10 सितंबर के दोपहर के समय अज्ञात चोरों ने उनकी कीमती साइकिल जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए है उनके घर के बाहर से चोरी कर लिया है। चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।