Noida News : शहर में वारदात वाली जगहों का ब्यौरा जुटाकर हॉट स्पाट का चयन कर रही पुलिस

Jan 19, 2025 - 15:16
Noida News : शहर में वारदात वाली जगहों का ब्यौरा जुटाकर हॉट स्पाट का चयन कर रही पुलिस

Noida News : शहर में हो रहे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस नए हॉट स्पाट चिन्हित कर रही है। पुलिस इन जगहों को गूगल मैप पर भी दर्ज करेगी ताकि घटनाओं को होने से रोका जा सके। इसके लिए बीते महीनों में शहर में हुई लूट, चोरी, झपटमारी व मारपीट की घटनाओं का ब्यौरा निकलवाया गया है। बीते महीनों में हुई 50 घटनाओं को हॉट स्पाट चिन्हित करने का आधार बनाया गया है। 

घटनाओं के आधार पर जो हॉट स्पाट चिन्हित हुए हैं उनमें सेक्टर-27 ए अट्टा मार्केट, सेक्टर-38 ए बोटेनिकल गार्डेन, शशि चौक, सेक्टर-62, सेक्टर-75 स्पेक्ट्रम मॉल के सामने, सेक्टर-40, सेक्टर-41 मार्केट के सामने, सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल के सामने, शादियों के समय बारातघर, सेक्टर-33, पर्थला चौक और सेक्टर-33 शामिल हैं। अन्य जगहों के लिए पुलिस की टीम काम कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध वाली जगहों को गूगल मैप पर दर्ज करवाया जा रहा है।

 यह नक्शा सिर्फ पुलिस के उपयोग के लिए होगा। हॉटस्पॉट तय करने के साथ यह देखा जा रहा है कि उस जगह पर कौन सा अपराध लगातार हो रहा है। फिर आगे उस अपराध को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। लूट और चोरी की घटनाओं को रोकने पर पुलिस का विशेष जोर है।

अभी तक जिन हॉट स्पाट का चयन हुआ है वहां पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिन जगहों पर आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और वहां पर अंधेरा है तो यहां पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए पुलिस प्राधिकरण के अधिकारियों से पत्राचार करेगी।