Noida News : साइबर रेप में फंसाकर अपराधियों ने किया ब्लैकमेल
Noida News : साइबर रेप में फंसाकर आरोपियों ने एक युवक को काफी दिनों तक ब्लैकमेल किया। आरोपी उससे मोटी रकम की मांग कर रहे थे। इस बात से आजीज युवक ने 23 अप्रैल को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मृतक के पिता ने मेल और व्हाट्सएप करके रंगदारी मांगने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में बीती रात को मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि फूलचंद गुप्ता निवासी पुष्पांजलि नगर भातपुर प्रयागराज ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा अभिषेक राज गुप्ता बरौला गांव में किराए के मकान पर रहता था। पीड़ित के अनुसार 23 अप्रैल को उनके बेटे ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके बेटे के मोबाइल फोन पर कुछ दिनों से मैसेज और मेल आ रहे थे। कुछ लोगों ने साइबर रेप में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। उस वीडियो के माध्यम से वे लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। पैसे ना देने पर आरोपी उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा उसके नाते रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने से पूर्व राज गुप्ता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया था। उन्होंने उसे समझाया था तथा पुलिस में शिकायत करने की का सुझाव दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार साइबर अपराधियों के जाल में फंसे उनके बेटे ने मानसिक तनाव के चलते 23 अप्रैल को आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।