Noida News : अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
Noida News : थाना बदलपुर क्षेत्र के दुजाना गांव के पास स्थित एक मार्केट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को बुधवार को मिला है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव (आईपीएस) ने बताया कि बुधवार को थाना बादलपुर क्षेत्र के दुजाना गांव के पास स्थित एक मार्केट में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति नशा करने का आदी था। नशा करने के बाद वह मार्केट में फर्श पर सो गया तथा इसी दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है।
वहीं थाना दादरी क्षेत्र में नंदू पुत्र जामुन विश्वास नामक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती प्रभादेवी पत्नी कुंवर पाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पुलिस शव पोस्टमार्टम करवा रही है।