Noida News : मानसिक तनाव के चलते नव विवाहिता ने की आत्महत्या

Apr 25, 2024 - 12:23
Noida News : मानसिक तनाव के चलते नव विवाहिता ने की आत्महत्या
Symbolic image

Noida News : थाना जारचा क्षेत्र के कस्बा जारचा में रहने वाली एक 21 वर्षीय महिला ने आज सुबह को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में महिला के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के शादी के अभी कुछ माह पहले ही हुई थी। पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। 

Noida News : 

थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती दिव्या पत्नी मोंटू उम्र 21 वर्ष ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया है। उन्होंने बताया कि महिला की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी। अभी उसकी शादी के सात वर्ष पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार मिश्र की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।