Noida News : कृत्रिम तालाब में नहाते समय युवक की डूबकर मौत
Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के चिपियाना गांव में बने कृत्रिम तालाब में नहाते समय गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग के पास कुछ लोगों ने कृत्रिम तालाब बनाया हुआ है। वहां पर नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न जगहों से लोग नहाने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि नितिन पुत्र खुशीराम कल नहाने के लिए तालाब में आया था। नहाते समय वह पानी में डूब गया तथा उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए व्यक्ति को तालाब से बाहर निकला तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करेगी।