Noida News : शराब  पिलाकर दोस्तों ने किया घातक हमला

Jul 19, 2024 - 12:17
Noida News : शराब  पिलाकर दोस्तों ने किया घातक हमला
google image
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोग उसके पति को घर से बुलाकर ले गए, तथा शराब पिलाने के बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अत्यंत नाजुक हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती हीरा देवी पत्नी धर्मेंद्र मंडल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर के भट्टा कॉलोनी में रहती है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति धर्मेंद्र मंडल को आर्यन व गोपी के पिता धर्मेंद्र कहीं पर बुलाकर ले गए। इन लोगों ने वहां पर बैठकर शराब पी। इसी बीच इनके बीच विवाद हो गया। पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने उसके पति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अत्यंत नाजुक हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।