Noida News : जीआईपी मॉल के पास कार में बैठकर दोस्तों से बातचीत कर रहे युवक के ऊपर हमला

Jul 19, 2024 - 12:13
Noida News : जीआईपी मॉल के पास कार में बैठकर दोस्तों से बातचीत कर रहे युवक के ऊपर हमला
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 जुलाई को जीआईपी मॉल के पास वह अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर बात कर रहा था, तभी स्कार्पियो कार में सवार होकर आए लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया तथा उसकी कार के ऊपर डंडों से वारकर कार को क्षतिग्रस्त किया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गौरव चौधरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  वह जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह जीआईपी मॉल के पास आकर अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर बातचीत कर रहे थे, वह तथा उनके दोस्त दिल्ली के कनॉट प्लेस में पार्टी करने जाने की तैयारी रहे थे। इसी बीच वहां पर एक काले रंग स्कॉर्पियो कार आई, तथा उसमें से उतरे लोगों ने उनके तथा उनके दोस्तों के ऊपर हमला कर दिया। इन लोगों ने लाठी डंडे से वारकर उनकी कार को क्षतिग्रस्त करके, कार का शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर पीड़ित और उसके दोस्तों के साथ उसने मारपीट की। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आशंका  व्यक्त किया है कि उसके ऊपर भोला उर्फ बाबा और उसके साथियों ने हमला किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।