Noida News : शहीद स्मारक संस्था ने मनाया 23वां समर्पण दिवस

Noida News : शहीद स्मारक संस्था द्वारा सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर 23वां समर्पण दिवस मनाया गया।कैंडल लाइट समारोह की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी, पीवीएसएम (सेवानिवृत्त) ने की। उन्होंने पहली मोमबत्ती जलाई।
Noida News :
कमांडर नरिंदर महाजन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिवार शहीद स्क्वाड्रन लीडर आईएच नकवी के परिवार कैप्टन वरुण छिब्बर के परिजनों, ब्रिगेडियर बीपी सिंह की पत्नी सविता सिंह, मेजर नौरियाल की पत्नी नौरियाल और कैप्टन की मां थापर वी थापर, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) शहीद स्मारक के कार्यकारी निदेशकय लेफ्टिनेंट जनरल एसके वर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल वाईपी खुराना, ब्रिगेडियर बाली, कमांडर नरिंदर महाजन, कर्नल वेनिश राय, मेहता, महेंद्र कुमार, संजय खरबंदा, एपीएस के शिक्षक व छात्र और गौतमबुद्ध नगर के नागरिकों ने मोमबत्तियाँ जलाकर 41 शहीदों को श्रद्धांजलि दी।