Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि श्रीमती श्वेता पत्नी विजय चौहान मूल निवासी जनपद बरेली थाना बिसरख क्षेत्र के पतवारी गांव में रहती थी। बीती रात को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी, इसलिए अपर पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।