Greater Noida News : उद्यामियों का औद्योगिक विकास में विशेष योगदान: मनीष कुमार वर्मा

Dec 26, 2024 - 19:25
Greater Noida News : उद्यामियों का औद्योगिक विकास में विशेष योगदान: मनीष कुमार वर्मा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जलभराव, विद्युत कटौती, ट्रैफिक जाम, ईएसआई अस्पताल निर्माण, टूटी सड़कें व अतिक्रमण जैसी समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग उद्यमियों ने डीएम से की।


जनपद गौतमबुद्व नगर में कल-कारखाना संचालिक करने वाले उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। डीएम ने ने उद्यमी संगठन से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की जलभराव, विद्युत कटौती, ट्रैफिक जाम सहित अन्य समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं।

 संबंधित विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उद्यमियों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप उद्यमी तक प्रमुखता के साथ पहुंचाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।