Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News :
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रामपाल पुत्र कुंवर पाल उम्र 50 वर्ष तथा उनके छोटे भाई ब्रह्मपाल पुत्र कुंवर पाल उम्र 48 वर्ष बीती रात को एक बाइक पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दनकौर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी एक अज्ञात ट्रोला चालक ने इन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।