Noida News : अपंजीकृत ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग अवैध रूप से कर रहे हैं वाहनों की चेकिंग, मुकदमा दर्ज
Noida News : थाना सेक्टर 24 में संभागीय परिवहन विभाग के यात्री मालकर अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक कथित ट्रांसपोर्ट यूनियन के आधा दर्जन लोग गौतम बुद्ध नगर में आने वाले विभिन्न ट्रैकों और मालवाहको को रोक कर उनकी जबरन चेकिंग कर रहे हैं, तथा उनसे कहते हैं कि एआरटीओ विभाग द्वारा ट्रकों की चेकिंग करने की उन्हें अनुमति मिली है। विरोध करने पर यह लोग ट्रकों के टायर में आग लगाने और दंगा भड़काने सहित विभिन्न प्रकार की धमकी देते हैं।
Noida News:
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि राजेश मोहन यात्री मालकर अधिकारी जोकि सेक्टर 33 स्थित एआरटीओ ऑफिस में तैनात है, उन्होंने सोनू नागर ,अनिल सिंह चौहान, कृष्णा राजपूत उर्फ किशन सिंह, सोनू शर्मा उर्फ धनेश कुमार शर्मा ,सुल्तान कुरेशी तथा जुबेर अहमद को नामित करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2 ),115(2 ),126(2), 319, 235, 235.(2) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनका आरोप है कि ये लोग नोएडा ट्रांसपोर्ट यूनियन के नाम से एक अपंजीकृत ट्रांसपोर्ट यूनियन संचालित कर रहे हैं। जिसके पदाधिकारी आरोपी हैं। इनके संबंध में अनेक शिकायतें विभिन्न स्तरों से प्राप्त हो रही है। उनके अनुसार यह लोग दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इन्होंने गैर कानूनी गिरोह बनाकर अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कानून को अपने हाथ में लेते हुए कुछ प्राइवेट/ गैर सरकारी व्यक्तियों के साथ ट्रकों/ माल वाहको की अनाधिकृत रूप से रोक कर चालकों को डरा- धमकाकर उनके साथ मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ट्रको/मालवाहकों के चालकों से यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि हमें परिवहन विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा वाहनों को रोकने एवं चेकिंग करने के लिए अधिकृत किया गया है। ये लोग चेकिंग के विरोध करने वाले वाहन चालकों के वाहनों के टायरों में आग लगाने और दंगा भड़काने आदि की धमकी देते हैं। इसकी ऑडियो पुलिस को पीड़ित ने उपलब्ध कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस तरह के कृत्य से परिवहन विभाग तथा प्रशासन की छवि खराब हो रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।