Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर-123 में 80 एमएलडी टीटीपी का किया उद्घाटन

Oct 3, 2024 - 20:03
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर-123 में 80 एमएलडी टीटीपी का किया उद्घाटन

Noida News : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों का पालन करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने गुरूवार को सेक्टर-123 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में नवनिर्मित टीटीपी (तृतीयक उपचार संयंत्र) 80 एमएलडी का उद्घाटन किया गया। इस टीटीपी के निर्माण से शोधित जल की गुणवत्ता, गंदापन की प्रकृति को काफी कम किया जा सकेगा।


नवनिर्मित टीटीपी के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नवनिर्मित टीटीपी के निर्माण से शोधित जल की गुणवत्ता, गंदापन की प्रकृति को काफी कम किया जा सकेगा। जिसके फलस्वरूप इसका टीएसएस की मात्रा को मानक के अनुरूप नियंत्रण किया जाना संभव हो सकेगा। यह टीटीपी तकनीकी पर अधारित है। इसके फलस्वरूप शोधित सीवेज जल की गुणवत्ता में मानक जैसे सीओडी, बीओडी एवं फेकल की मात्रा और अधिक नियंत्रित कर सकेंगे एवं इको सिस्टम के अनुरूप सभी प्रकार से तथा एनजीटी के दिशा निर्देशों के क्रम में उपचारित किया जा सकेगा।


उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस प्लांट से 10-12 एमएलडी शोधित जल का उपयोग सेक्टर-69, 70, 71, 121, 122 एवं 123 के पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में किया जा रहा है। तथा आगामी एक वर्ष में लगभग 18-20 एमएलडी जल का उपयोग करने के लिए  सेक्टर- 74, 76, 77, 78, 79, 115, 116, 117 इत्यादि में शोधित जल नलिकायें बिछाने का कार्य प्रगतिरत है। इसी परिसर से भविष्य में एनटीपीसी दादरी के लिए  शोधित जल उपलब्ध करने के दिशा-निर्देश राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा दिये गये हैं।