Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो सोसायटियों में 77 फ्लैट बायर्स की हुई रजिस्ट्री, 2.5 करोड़ का मिला राजस्व

Oct 26, 2024 - 18:18
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो सोसायटियों में 77 फ्लैट बायर्स की हुई रजिस्ट्री, 2.5 करोड़ का मिला राजस्व

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दो सोसायटियों में शनिवार को स्टांप एवं निबंधन विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी की मौजूदगी में 77 फ्लैट बायर्स के फ्लैटों की रजिस्ट्रियां हुई। रजिस्ट्री होते ही फ्लैट बायर्स के चेहरे चमक उठे। यह रजिस्ट्रियां मिगशन अल्टीमो ओमीक्रोन-3 और इरॉस सम्पूर्णम में कैंप लगाकर की गई। दो सोसायटियों में 77 फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री होने से 2.5 करोड़ का राजस्व मिला है। 


 सहायक महानिरीक्षक निबंधन शशि भानु मिश्र ने बताया कि फ्लैट बायर्स को आसानी से फ्लैटों की रजिस्ट्री की सुविधा प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में सब रजिस्टार सदर द्वारा मिगशन अल्टीमो ओमीक्रोन-3 ग्रेटर नोएडा एवं सब रजिस्टार दादरी द्वारा इरॉस संपूर्णम् नाम सोसायटी सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैंप लगाकर फ्लैट बायर्स के फ्लैटों की रजिस्ट्री की गई। उन्होंने बताया कि मिगशन अल्टीमो ओमिक्रोन-3 ग्रेटर नोएडा के कैंप में कुल 30 रजिस्ट्री हुई। जिनसे 81 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार इरॉस सम्पूर्णम सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 47 रजिस्ट्री हुई। जिसमें 1.24 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि जनपद में दो स्थानों पर लगाए गए रजिस्ट्री कैंप का स्टांप एवं निबंधन विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रमुख सचिव ने इस अवसर पर फ्लैट बायर्स को उनके फ्लैटों की रजिस्ट्रियां सौंपी। फ्लैटों की रजिस्ट्री प्राप्त होते ही बायर्स के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक निबंधन गौतमबुद्धनगर अरुण कुमार मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन ग्रेटर नोएडा शशि भानू मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन बीएस वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।