Greater Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने युवक का लूटा मोबाइल फोन

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि यूसुफ मलिक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ईको विलेज सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह फोन पर बात करते हुए दवाई लेने जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारा तथा उनका मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित यूसुफ का कहना है कि उनका मोबाइल फोन एक लाख 20 हजार रुपए का था। उन्होंने उसे कोरिया से मंगवाया था। उनका आरोप है की लूट की सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में काफी आना-कानी की। उन्हें चौकी और थाने का चक्कर लगवाए गया।