Greater Noida News : 6 दिन से लापता श्रमिक का शव निर्माणाधीन सोसाइटी में फंदे से लटका हुआ मिला, आत्महत्या की आशंका

Aug 25, 2025 - 12:20
Greater Noida News : 6 दिन से लापता श्रमिक का शव निर्माणाधीन सोसाइटी में फंदे से लटका हुआ मिला, आत्महत्या की आशंका
Symbolic image

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से लापता एक मजदूर का शव निर्माणाधीन एक सोसाइटी के एक फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Police Station Knowledge Park Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 150 मे निर्माणाधीन  गोदरेज पाल्म रिट्रीट सोसाइटी के 17वें मंजिल पर एक व्यक्ति ने फायर सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को यह सूचना तब मिली जब वहां से बदबू आने लगी। तथा वहां काम करने वाले लोगों ने जाकर मौके पर देखा। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक का नाम अरमान उम्र 21 वर्ष निवासी जनपद अमरोहा है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त से वह लापता था। मृतक इसी सोसाइटी में मजदूर के रूप में काम करता था। इसके परिजनों ने थाना नॉलेज पार्क में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन मौके पर गए हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।