Greater Noida News : दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपी को कासना पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ शुरू
Greater Noida News : थाना कासना पुलिस ने 17 अगस्त को लंक्सर गांव में रहने वाले विनय (25 वर्ष) नामक युवक की ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए एक आरोपी को आज 2 दिन की पुलिस का स्टडी डिमांड पर लिया है। पुलिस ने आज उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल से रिमांड पर ले लिया है। उसे ग्रेटर नोएडा लाकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Greater Noida News :
मालूम हो कि लुक्सर गांव के रहने वाले विनय की 17 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नितिन, शेखर ,आकाश, सुंदर ,तथा जागन आरोपी है। सुंदर नामक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। फरार चल रहे जागन को भी थाना कासना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं नितिन, शेखर और आकाश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था
।